Digital India Program की शुरुवात मोदी सरकार ने किया है. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है.
Digital India Program के तहत शिक्षा, स्वास्थ्यय तथा सभी सरकारी काम काजों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पे लाना है. इसके साथ ही गॉंवो को शहरों से जोड़ने के साथ साथ देशभर फ्री WiFi की सुबिधा देना है.
डिजिटल इंडिया के तहत सरकार, इन नव छेत्रों में ध्यान दे रही है:-
- ब्रांडेड हाईवे को शहरों से जोड़ना
- सभी नागरिकों को टेलीफ़ोन सेवा तक पहुँच
- सार्वजनिक रूप से इंटरनेट की सुबिधा
- सूचना और प्रधौगिक के तौर पे नौकरी पैदा करना
Digital India Program के तहत बनाया गया योजना /प्लेटफॉर्म्स / ऐप
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
- ई हॉस्पिटल / ओआरस
- डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म्स
- मयगांव मोबाइल ऐप
- स्वच्छ भारत मिशन ऐप
- उमंग ऐप