Domicile Certificate Bihar In Hindi क्या है कैसे बनवाये Domicile Certificate

अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate Bihar): डोमिसाइल सर्टिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है, जिससे किसी ब्यक्ति की आवासीय स्थिति  के बारे में जाना जाता है। ये सर्टिफिकेट राज्य के राजस्व बिभाग द्वारा जारी किया जाता है। इस सर्टिफिकेट के तहत यह प्रमाणित किया जाता है। कि वो ब्यक्ति किसी राज्य के किस जिलें और गांव का निवासी है।

आज के इस ब्लॉग में हम बिस्तार से जानेंगे की आप Domicile Certificate (अधिवास प्रमाणपत्र) घर बैठे कैसे प्राप्त कर सकते है। आइये जानते हैं:-

डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) का उद्देश्य:-

अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile certificate Bihar) का उपयोग शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में निवास के आधार पे मिलने वाला लाभ के लिए किया जाता है। कुछ छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट आवश्यक है।

साथ ही साथ निवास किसी बैंक से लोन लेते है, वहाँ भी Domicile Certificate (अधिवास प्रमाणपत्र) की जरुरत होती है।

इसे भी पढ़ें: EWS Certificate Bihar Online Apply

Domicile Certificate Bihar के लिए Eligibility Criteria:-

बिहार सरकार के द्वारा डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए कुछ Eligibility Criteria तय किया गया है। जो निचे दिया जा रहा है, आप अप्लाई करने से पहले इस मानदंड को अच्छे से जरूर पढ़ लें।

  • आवेदक कम से कम पिछले तीन सालों से बिहार में रह रहा हो
  • आवेदक का खुद का घर और जमीन जरूर होनी चाहिए
  • आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए
  • महिला सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकती है, अगर उनकी शादी बिहार में हुआ हो
  • अगर आवेदक नाबालिग है, तो डोमिसाइल सर्टिफिकेट उनके पेरेंट्स के निवास स्थान पे होगा।

बिहार में Domicile Certificate (अधिवास प्रमाणपत्र) के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • अधिवास प्रमाणपत्र के अनुबंध- I में निर्धारित शपथ पत्र
  • निवास स्थान प्रमाण (इलेक्ट्रिक बिल, वाटर बिल, टेलीफोन इत्यादि)
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोटग्राफ
  • जन्म प्रमाण पत्र

बिहार में Domicile Certificate Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

निचे दिए हुए प्रक्रिया के द्वारा आप बिहार में Domicile Certificate Bihar के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है
Domicile certificate Bihar
Domicile certificate Bihar

2. अब आपको Apply Online पे क्लिक करना है। जैसे की आप ऊपर फोटो में देख रहे है।

3. जैसे ही आप अप्लाई ऑनलाइन पे क्लिक करते है, आपके पास टर्म्स एंड कंडीशंस पेज ओपन होता है, आपको “मै सहमत हूँ”  पे  क्लिक करना है

4. अब आपको सर्टिफिकट कहाँ चाहिए, उसके लिए जगह सेलेक्ट करना है

5. अब अगले स्क्रीन में आपको अपना नाम हिंदी और इंग्लिश में डालना है, और साथ में मोबाइल नंबर भी

6. अब आपको “Next” पे क्लिक करना है, अब आपको फ़ोन पे एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। आपको कोड का प्रयोग करके  मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है।

7. अब आपके सामने पूरी फॉर्म ओपन हो जायेगी। अब आप पूरा फ्रॉम ध्यान से भरिये और सबमिट पे क्लिक कीजिये।

8. जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है, आपको एक Application Id मिलता है, जिसके द्वारा आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर  सकते है

तो दोस्तों मुझे उम्म्मीद है की Domicile certificate Bihar से सम्बंधित यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। आगे आपके मन में डोमिसाइल सर्टिफिकेट बिहार से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बतायें।

इसे भी पढ़ें: LPC Online Apply in Bihar 2022

3 thoughts on “Domicile Certificate Bihar In Hindi क्या है कैसे बनवाये Domicile Certificate”

  1. Mai 50 years se bihar me hu mere purwas bhi bihar se hai . mere pass ab apna ghar ya jamin nahi hai .mere sasur husband bihar government ke employees the .ab mai bhi hu .mere bachhe ka birth aur 12 tak schooling bihar se hai .kya mera mule niwasiy praman patra nahi ban payega .land hona jaruri hai. Ye kaisa criteria hai bihar me ayse bahut log honge jinke pass ghar nahi hoga.

    प्रतिक्रिया
  2. मैं पिछले 7 सालों से बिहार में रह रहा हूँ। और मेरे पास बिहार का आधार भी है। पर जमीन नही था तो अभी 2022 में जमीन भी ले लिया हुँ। क्या मैं डोमेसाइल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकता हुँ।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment