जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jivan Hariyali Yojana): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा राज्य में पेड़ों का रोपण, पोखरा और कुओं का निर्माण कार्यो के लिए जल जीवन हरियाली योजना की शुरुवात की गई है. इस योजना के तहत राज्य में पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ पुराने कुंओ तथा तालाबों की मरमत राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को 75500/- रूपये तक का सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
तो दोस्तों अगर आप भी जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar) के बारे में जानना चाहते है, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए। क्योंकि आज इस ब्लॉग में हम आपको जल जीवन हरियाली योजना से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे।
Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar 2021
बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन हरियाली योजना से बिहार के किसानों को बहुत लाभ मिलने वाला है. इसके तहत किसान खेतों की सिचाई के लिए तालाब का निर्माण करवा सकते है, जिसपे वे सरकार से सब्सिडी भी ले सकते है. इस योजना के तहत पिछले 2 वर्षो में 1 करोड़ पेड़ पौधे लगाए जा चुके है.
अब बिहार सरकार (Bihar Government) इस योजना की मदद से 2022 तक 24 हज़ार 524 करोड़ रूपये खर्च करने वाली है. अगर आप भी जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar) का लाभ लेना चाहते है तो इस योजना की Official Website से आवेदन दे सकते है.
इसे भी पढ़ें: Fasal Sahayata Yojana Bihar
जल जीवन हरियाली योजना की महत्वपूर्ण बातें (Important Points)
- राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा।
- बिहार के किसानो को तालाब ,पोखरे बनाने और खेतो की सिचाई के लिए सरकार 75500 रूपये की सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
- Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana के तहत आहर, पोखर, छोटी नदियों, पुराने कुओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
- जल जीवन हरियाली योजना के तहत चापा कल, कुआं, सरकारी भवनों में वर्षा के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की जाएगी।
- छोटी नदियों नालों और पहाड़ी क्षेत्रों में चेकडैम का निर्माण भी इस योजना के अनुसार ही किया जायेगा।
- इस योजना के ज़रिये ना केवल प्रदेश में फिर से पेड़ लगाने की मुहिम पर काम होगा, बल्कि वर्षा के पानी से सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।
- इस योजना के अनुसार वर्ष 2022 तक इस योजना पर 24 हजार 524 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar के अंतर्गत होने वाले कार्य
- सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करना।
- सिंचाई के साधनों जैसे पुराने तालाब, पोखर, आहरों का जीर्णोद्धार करना।
- सार्वजनिक कुंओं को चिन्हित करना उनका जीर्णोद्धार करना।
- सार्वजनिक चापाकलों , तालाब, पोखर, आहरों,नलकूपों के किनारे सोख्ता या जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
- नदी ,नालों पर जल संचयन चैक डैम और अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
- नए जल स्रोतों का निर्माण तथा जिन नदियों में पानी अधिक है उनका पानी कम जल वाले क्षेत्रों तक पहुंचाना।
- भवनों में वर्षा जल संचयन संरचना बनवाना।
- पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण।
- वैकल्पिक फसलों ,टिपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग।
- सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देना।
- जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान।
पात्रता (Eligibility Criteria For Jal Jivan Hariyali)
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक बिहार का स्थायी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत किसानो को केवल एक एकड़ की भूमि की सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
- किसानो को इस जलजीवन हरियाली योजना 2021 के अनुसार 2 श्रेणियों में बांटा गया है, पहली व्यक्तिगत और दूसरी सामूहिक।
- व्यक्तिगत श्रेणी के तहत वे लोग आते है जिनके पास 1 एकड़ तक कृषि योग्य भूमि है और वह एक एकड़ की भूमि में सिचाई करना चाहते है।
- दूसरी सामूहिक श्रेणी इस श्रेणी के अंतर्गत वह लोग आते है जो 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में एक साथ लेना चाहते हैं, उन्हे लागत की पूरी सब्सिडी दी जाएगी।
जल जीवन हरियाली योजना 2021 के दस्तावेज़ (Required Document For Jal Jeevan Hariyali Yojana)
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- भूमि के कागज़ात
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन आवदेन 2021 (Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar Online Application)
अगर आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो, निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आवेदक को जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar) की Official Website पे जाना होगा।
जैसे ही आप होम पेज पे जाते है आपको “ऑनलाइन आवेदन” पे क्लिक करना है. और तीसरे ऑप्शन (जल-जीवन हरियाली अभियान
खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन प्रपत्र) पे जाना है
नोट: जैसा की ऊपर आप इमेज में देख पा रहे है.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ दो विकल्प है 1. किसान का समूह 2. स्वयं किसान (आप अपने अनुसार इसका चुनाव कीजिये)
- अब आ 13 डिजिट का किसान पंजीकरण संख्या को डालिये।
- आप जैसे ही “Search” पे क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है. जहाँ आपसे किसान का नाम, पिता का नाम, पंचायत का नाम आदि पूछा जाता है.
- सभी जानकारी सही सही भरें, और सबमिट पे क्लिक करें, अब आपको मोबाइल पे एक OTP पे मिलेगा,इसे डालना होगा।
अब आपका Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar के लिए सफलतापूर्वक आवदेन हो चूका है.
आवेदन की स्थिति (How To Check Application Status)
अगर आप Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar में किये गए आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
- सबसे पहलेआवेदक को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पे आपको आवेदन की स्थिति / आवेदन प्रिंट का बटन पे क्लिक करना है, और 4th नंबर के लीक पे क्लिक करना है. (जैसा की आप ऊपर इमेज में देख पा रहे है)
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जहाँ सर्च बॉक्स में आपने पंजीकरण संख्या डाल के Jal Jivan Hariyali Yojana Bihar Application Status चेक कर सकते है. जैसा की आप निचे इमेज में देख प् रहे होंगे।
तो दोस्तों ये था बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jivan Hariyali Yojana) के बारे में अपडेट। मुझे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बतायें।