Kushal Yuva Program Bihar: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम, जॉब, प्रमाण पत्र, एप्लीकेशन फॉर्म

Kushal Yuva Program Bihar | KVP Bihar | बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2021 | बिहार कौशल विकास मिशन एप्लीकेशन फॉर्म | कुशल युवा प्रोग्राम जॉब | KYP प्रमाण पत्र डाउनलोड | KYP certificate download


Kushal Yuva Program Bihar: भारत में युवावों को रोजगार के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसमें भी अगर बिहार की बात करें तो बिहार की स्थति और करब है अन्य राज्यों के मुकाबले। इसे देखते हुए बिहार सरकार द्वारा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की सुरुवात किया गया है. Kushal Yuva Program Bihar द्वारा लोगों को नए नए स्किल्स का प्रसिक्षण दिया जाता है. जिसकी मदद से लोग नौकरी ले सकते है और फिर खुद का रोजगार शुरू कर सकते है.

Kushal Yuva Program Bihar 2021

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको KVP Bihar से जुडी सारी जानकारी देंगे, जैसे की इस योजना का उदेस्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज इत्यादि। तो अगर आप भी बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को ध्यान से पूरा पढ़िए।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10th / 12th का ओरिजनल सर्टिफिकेट
  • बैंक खाते की जानकारी

Kushal Yuva Program Bihar Online Apply

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है. होम पेज पे आपको “New Applicant Registration” के बटन पे क्लिक करना है.

Kushal Yuva Program Bihar
Kushal Yuva Program Registration

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरें। और सबमिट में क्लिक कर दें.

अब आप लॉगिन कर सकते है.

लॉगिन करते ही आपके सामने Kushal Yuva Program के लिए फॉर्म ओपन हो जाइएगा।

Helpline / सहायता

हमने इस ब्लॉग में आपको Kushal Yuva Program Bihar के बारे में पूरी जानकी दे दी है. अगर फिर भी कोई प्रश्न आपके मन में हो तो दिए हुए नंबर पे आप कांटेक्ट कर सकते है. Helpline No. : 18001236525

Leave a Comment