Sukanya Samriddhi Yojana क्या है? लाभ, पात्रता, दस्तावेज की पूरी जानकारी।

सुकन्या समृद्धइ योजना (Sukanya Samriddhi Yojana): मोदी सरकार ने “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” योजना के तहत सुकन्या समृद्धइ स्कीम की शुरुवात की थी. इस योजना का मुख्य उदेश्य बेटियों को शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए धन इकठा करने में मदद करना था. Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 7.8% तक का ब्याज मिलता है.

आगे इस ब्लॉग में हम जानेंगे की कैसे आप सुकन्या समृद्धइ योजना का लाभ ले सकते है, इसके लिए क्या पात्रता, दस्तावेज देने होंगे, बस आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए।

Sukanya Samriddhi Yojana 2021 क्या है?

सुकन्या समृद्धइ स्कीम की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी 2015 को किया था. इस योजना के तहत माता पिता अपने बेटी की पढ़ाई के लिया किसी भी राष्ट्रीय बैंक और फिर पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खुलवा सकते है. जिसमें खाता खुलवाने की लिए कम से कम राशि 250 और ज्यादा से ज्यादा राशि 1.5 लाख है. इस योजना के अंतर्गत 7.6% ब्याज मिलता है.

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है. अगर आपके घर में जुड़वा बेटी पैदा होती है, तो उस शर्त पर आप तीन बेटियों का लाभ इस योजना के तहत ले सकते है. जुड़वाँ बेटियों की गिनती एक ही होगी, लेकिन लाभ अलग – अलग मिलेगा।

सुकन्या समृद्धइ स्कीम के लिए बैंक

सुकन्या समृद्धइ स्कीम के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कुल 28 बैंक के लिस्ट जारी किये गए है, जिनका नाम निचे दिया हुआ है, इसके साथ ही आप पोस्ट में भी खाता खुलवा सकते है:-

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  3. ऐक्सिस बैंक
  4. आंध्रा बैंक
  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  6. बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  7. कॉर्पोरेशन बैंक
  8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  9. केनरा बैंक
  10. देना बैंक
  11. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  12. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  13. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  14. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  15. भारतीय बैंक
  16. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  17. आईडीबीआई बैंक
  18. आईसीआईसीआई बैंक
  19. सिंडीकेट बैंक
  20. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  21. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  22. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  23. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  24. पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  25. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  26. यूको बैंक
  27. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  28. विजय बैंक

सुकन्या समृद्धइ स्कीम के लिए पात्रता / दस्तावेज

  • बेटी की उम्र 10 वर्ष से नीचे होने चाहिए।
  • फोटोग्राफ (माता पिता + बेटी की)
  • आधार कार्ड
  • बेटी की जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का राशन कार्ड, पैन कार्ड की फोटो
Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धइ स्कीम के तहत खता खोलने की परक्रिया

इस योजना के लिए बेटी का खाता खुलवाने के लिए क़ानूनी तौर पे जो माता पिता है, वो अपनी 10 वर्ष की कम की बेटी को लेकर बैंक और फिर पोस्ट ऑफिस जा सकते है जहाँ उनको सारे जरुरी दस्तावेज देने होंगे जैसे की:- जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि। उसके बाद खाता खुल जायेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana 2021 के तहत खता कैसे खुलवाये :-

जो भी माता पिता है, उनको पोस्ट ऑफिस और फिर RBI द्वारा जारी किया गए बैंक से (सूचि ऊपर में दिया हुआ है) Sukanya Samriddhi Yojana के लिए फॉर्म भरना है और जरुरी दस्तावेज से साथ बैंक और फिर पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है.


Kanya Sumangala Yojana | कन्या सुमंगला योजना क्या है ? लाभ, दस्तावेज से जुड़ी पूरी जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana With icici bank

ICICI बैंक भारत के शीर्ष निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है और सुकन्या समृद्धि योजना खाते की पेशकश करने के लिए अधिसूचित बैंकों में से एक है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत की केंद्र सरकार द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ योजना” के एक भाग के रूप में शुरू की गई योजना है। यह योजना एक आर्थिक संधि बनाने के लिए एक बालिका के जैविक माता-पिता और कानूनी अभिभावकों की मदद करती है जिसका उपयोग शिक्षा और शादी के लिए उसकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। यहां, हमने ICICI बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।

ICICI बैंक के साथ SSY खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज – ऑनलाइन विधि

सुकन्या समृद्धि खाता के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित वस्तुओं का उत्पादन किया जाना चाहिए –

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्ची की तस्वीर
  • माता-पिता या कानूनी अभिभावक की तस्वीर
  • विधिवत भरा हुआ SSY खाता खोलने का फॉर्म
  • बालिका के माता-पिता / अभिभावक के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित पता प्रमाण
  • बालिका के माता-पिता / अभिभावक के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान प्रमाण

ICICI बैंक के साथ SSY खाता कैसे खोलें?
ICICI सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलना सरल और आसान है। एक बालिका के जैविक माता-पिता या कानूनी अभिभावक नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपनी बालिका के लिए सुकन्या समृद्धि खाता आसानी से खोल सकते हैं:

ऑफलाइन विधि: यदि आप ऑफ़लाइन चैनल के साथ जाते हैं, तो माता-पिता या कानूनी अभिभावकों को न्यूनतम खाता खोलने की जमा राशि के साथ फॉर्म और दस्तावेज को आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जमा करना होगा। माता-पिता SSY खाता खोलने का फॉर्म ICICI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ, कुछ अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता है जैसे:

बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
गर्ल चाइल्ड एंड पेरेंट्स या लीगल गार्जियन की तस्वीरें
माता-पिता या कानूनी अभिभावक का एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ
न्यूनतम खाता खोलने की राशि रु। 250
इस तरह के अनुरोध की प्राप्ति और सफल सत्यापन होने पर, ICICI बैंक सुकन्या समृद्धि खाता सक्रिय करेगा, बशर्ते ICICI बैंकों के नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले सभी दस्तावेज संतुष्ट हों।

ऑनलाइन विधि: माता-पिता / कानूनी अभिभावक ऑनलाइन चैनल के माध्यम से भी एसएसवाई खाता खोल सकते हैं। इस पद्धति के तहत, जमाकर्ता यानी माता-पिता या बालिका के कानूनी अभिभावक को आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा। ICICI बैंक में SSY खाता खोलने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे जो अगले भाग में उल्लिखित हैं।

सुकन्या समृद्धइ स्कीम (Faq):-

Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?

मोदी सरकार ने “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” योजना के तहत सुकन्या समृद्धइ स्कीम की शुरुवात की थी. इस योजना का मुख्य उदेश्य बेटियों को शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए धन एकता करने में मदद करना था. Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 7.8% तक का ब्याज मिलता है.

Sukanya Samriddhi Yojana कितना % ब्याज मिलता है.

7.8%

Sukanya Samriddhi Yojana के लिया बेटी का उम्र क्या होना चाहिए?

10 वर्ष से कम

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत कितना पैसा जमा कर सकते है?

250 – 1,50,000

सुकन्या समृद्धइ स्कीम की शुरुवात कब हुई थी.

25 जनवरी 2015

सुकन्या समृद्धइ स्कीम की शुरुवात किसके द्वारा हुई थी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Leave a Comment