Suvidha App Bihar: बिहार सुबिधा एप्प क्या है? | Apply For New Connection

बिहार सुबिधा एप्प (Suvidha App Bihar): बिहार में बिजली से जुडी सभी समस्याओं के समाधान के लिए आप बिहार सुबिधा एप्प का इस्तेमाल कर सकते है. इस पर आप आप घर बैठे NBPDCL तथा SBPDCL दोनों कंपनियों की सुबिधाओ का उपयोग कर सकते है.

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बिहार सुबिधा एप्प के बारे में पूरी जानकरी देंगे। तो अगर जानना चाहते है बिहार सुबिधा एप्प क्या है? कैसे उपयोग करें? तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए।

Suvidha App Bihar 2021

कुछ समय पहले तक, आपको बिजली बिल की भुगतान और फिर बिजली के किसी समस्या के लिए बिजली बिभाग के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब ये बातें पुरानी हो गई. आप बिहार सुबिधा एप्प के माध्यम से बिजली से जुडी सभी समस्याओं का समाधान घर बैठे आसानी से कर सकते है.

बिहार सुबिधा एप्प के तहत आने वाली सुबिधायें:-

  • नय बिधुत कनेक्शन के लिए
  • बिजली बिल की जानकारी एव भुगतान
  • मोबाइल / ईमेल आईडी अपडेट
  • लोड बढ़ाने और घटाने हेतु आवेदन
  • बिल में पता (Address) अपडेट हेतु आवेदन
  • रूफटॉफ सोलर नेट मीटरिंग हेतु आवेदन इत्यादि

Suvidha App Bihar Download Process

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन (Suvidha App) इनस्टॉल करना है. इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्प को ओपन करना है.
Suvidha App Bihar (बिहार सुबिधा एप्प)
  • जैसे ही आप एप्प को ओपन करते है, आपके सामने Suvidha App Bihar (बिहार सुबिधा एप्प) के द्वारा मिलने वाली सुबिधाएँ दिखने लगती है. (जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है)
Suvidha App Bihar apply for new connection
  • अब आप अपने जरूरत की सर्विस पर क्लिक करके उस सर्विस का उपयोग सकते है.
बिजली चोरी से सम्बंधित शिकायत के हेतु 7033355555 पर व्हाट्सप्प करें 

नय बिधुत कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? (Apply For New Connection)

आवेदक को सबसे पहले Sibidha App Bihar डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड के बाद जैसे ही आप ओपन करते है ,आपको नया बिधुत कनेक्शन के लिए के लिंक दिखाई देता है. (जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है.)

नय बिधुत कनेक्शन के लिए

आप उसपे क्लिक कीजिये, क्लिक करते ही आपके सामने तीन विक्लप है.

  1. नय विधुत हेतु आवेदन (Apply New Connection)
  2. नय विधुत हेतु आवेदन में बदलाव करें। (Edit New Connection Application)
  3. नय विधुत हेतु आवेदन की स्थिति चेक करें। (Check Status Of New Connection Application)

अब आपको पहले वाले विकलप पर क्लिक करना है. जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने एक पॉपअप ओपन होता है जहाँ नया बिधुत कनेक्शन के लिए कुछ नियम और गाइडलाइन्स लिखें है, आप उसे ध्यान से पढ़ें और निचे Ok Apply Now पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको अपना जिला चुनना है, और साथ ही अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है.

NEW CONNECTION FORM

अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सारी जानकारी मांगी जायेगी जैसे की:

  • आपका नाम / कंपनी का नाम
  • पिता या पति का नाम
  • कम्पलीट पता
  • ईमेल आईडी
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • गांव
  • लोड
  • फेज

इन सभी जानकारी को सही सही भरिये और OTP इंटर करके Save & Continue पर क्लिक कर दीजिये। अगले स्टेप्स में आपको जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना है. और सबमिट पर क्लिक कर देना है.

अब आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर एप्लीकेशन नंबर आ जायेगा, जिसकी मदद से आप अपने नय विद्युत कनेक्शन की स्थिति को जान सकते है.

नय बिधुत कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें? (Check Connection Status)

अगर आप बिहार विधुत कनेक्शन की स्थति जानना चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक को Suvidha App Bihar के होम पेज पर जाना है, जहाँ आपको नए विधुत सम्बन्ध हेतु सेवाएं पर क्लिक करना है.
  • जहाँ आपको तीन विक्लप दिखाई देंगे।
  1. नय विधुत हेतु आवेदन (Apply New Connection)
  2. नय विधुत हेतु आवेदन में बदलाव करें। (Edit New Connection Application)
  3. नय विधुत हेतु आवेदन की स्थिति चेक करें। (Check Status Of New Connection Application)

आपक तीसरे वाले विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने Entre Request Number डालने के लिए ऑप्शन आता है, आप Request Number डालिये और अपने नए कनेक्शन की स्थति को आसानी से जान लीजिये।

तो दोस्तों ये पोस्ट था Suvidha App Bihar (बिहार सुबिधा एप्प) के बारे में जहाँ मैंने आपको बताया की बिहार सुबिधा एप्प क्या है और आप इसकी मदद से बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बताये, DIVYA BIHAR TEAM आपको जरूर रिप्लाई करेगी।

Faq

बिहार सुबिधा एप्प क्या है?

बिहार सुबिधा एप्प के माध्यम से बिजली से जुडी सभी समस्याओं का समाधान घर बैठे आसानी से कर सकते है.

बिहार सुबिधा एप्प के तहत आने वाली सुबिधायें

  • नय बिधुत कनेक्शन के लिए, बिजली बिल की जानकारी एव भुगतान, मोबाइल / ईमेल आईडी अपडेट, लोड बढ़ाने और घटाने हेतु आवेदन, बिल में पता (Address) अपडेट हेतु आवेदन, रूफटॉफ सोलर नेट मीटरिंग हेतु आवेदन इत्यादि
  • 2 thoughts on “Suvidha App Bihar: बिहार सुबिधा एप्प क्या है? | Apply For New Connection”

    Leave a Comment