Epds bihar: बिहार राशन कार्ड लिस्ट, Status, epds bihar challan download की पूरी जानकारी।

Epds bihar: अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते है की आपका नाम है की नहीं तो अब आप Epds bihar Portal की मदद Ration Card List देख सकते है. अगर आप भी इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है की कैसे आप अपना नाम Bihar Ration Card List में देख सकते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Epds bihar Portal और EPDS Bihar Challan Download के बारे में सारी जानकारी देंगे।

Epds bihar

जैसा की हम सभी जानते है की अभी युग डिजिटल का है, जब से 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की सुरुवात की थी, जिसका मुख्य उदेस्य भारत को डिजिटल रूप में मजबूत बनाना था, जिसके अंतर्गत अभी सबकुछ डिजिटल हो रहा है, जैसे की भूमि लगान, फसल बिमा योजना इत्यादि। अब लोगों के परेशानी को देखते हुए सरकार ने Epds Portal बनाया है. जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

Ration card list bihar 2022

हमारा ये ब्लॉग पोस्ट बिहार के उन लोगों को समर्पित है जो ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं. हमारी कोशिश है के आसान से आसान शब्दों में ये प्रक्रिया आपको समझा सकें, ताकि आपको ये काम करने के लिए किसी की मदद की जरुरत न पड़े। फिर भी अगर किसी परेशानी का सामना कर रहे हों तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

  • अगर आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते है, तो सबसे पहले आपको Official Website पे जाना होगा।
Bihar Ration Card List
  • जैसे ही आप Home Page पे जाते है आपको सभी जिलों का नाम Dropdown में दिख रहा है, जैसा की आप इमेज में देख पा रहे होंगे। आप अपना जिला का नाम चुनिए और SHOW पे क्लिक कीजिये।
  • अब आपके सामने आपके ज़िले का जानकारी डिस्प्ले हो जायेगा। अब आप Rural (ग्रामीण छेत्र) / Urban (शहरी छेत्र) को चुनिए।
  • अब आपके सामने आपके जिलें का ब्लॉक का लिस्ट सामने आ जायेगा।
  • आप अपना ब्लॉक पे क्लिक कीजिये, आपके सामने आपके पंचायत का लिस्ट आ जायेगा। पंचायत के नाम पे क्लिक कीजिये
  • अब आपके सामने आपके सामने आपके गांव का लिस्ट आ जायेगा।
  • अपने गांव के नाम पे क्लिक कीजिये। अब आपके सामने आपके गांव की राशन कार्ड का लिस्ट आ गया है.

EPDS Bihar Challan Download 2022

EPDS Bihar Challan Download करने के लिए आपके पास दो विकल्प है.

  1. By Unique Reference Number (URN) 
  2. By other Details (like- District, panchayat, block, Scheme, year, month)
  • EPDS Bihar Challan Download करने के लिए आवेदक को सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर EPDS Bihar Challan Download सेक्शन में जाना होगा।
EPDS Bihar Challan Download 2021
EPDS Bihar Challan Download 2022

अब अगर आपके पास Unique Reference Number (URN) है तो उसे डालिये और आसानी से EPDS Bihar Challan Download कर सकते है. और फिर निचे दिए हुए अन्य जानकारी जैसे की:-

  • जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • महीना
  • वर्ष
  • स्कीम

इत्यादि जानकारी देकर भी आप EPDS Bihar Challan Download कर सकते है.

तो दोस्तों इस तरह से आप EPDS Challan Download कर सकते है और अपना चालान बैंक में लगा सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। आपको EPDS बिहार से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में जरुरु बतायें।

6 thoughts on “Epds bihar: बिहार राशन कार्ड लिस्ट, Status, epds bihar challan download की पूरी जानकारी।”

Leave a Comment