Lpc Bihar 2021: दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Lpc Bihar क्या है? और How To Apply LPC Online Bihar तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए क्योंकि इस ब्लॉग में हम आपको Lpc Bihar से जुड़ीं सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है.
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की LPC Bihar के लिए आप घर बैठे Online कैसे आवेदन दे सकते है, तो चलिए शुरू करते है.
Lpc Online Bihar 2021 Kya Hai?
LPC का Full Form (L= Land P= Possession C = Certificate) होता है. यानि भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र LPC एक ऐसा प्रमाण है, जहाँ पर आपके पास कितना जमीं है ुश्का लेखा जोखा रखा जता है. LPC के द्वारा नाम पर कितना जमीन है के साथ साथ आपने कितना ज़मीन सरकार को दिया है वो भी देखा जा सकता है. LPC पर आपके सारे जमीन का खाता खेसरा, रशीद की संख्या इत्यादि डाला जाता है.
दोस्तों LPC की सहायता से कोई भी जान सकता है की किसी के नाम पर कितनी जमीं है.
जरुरी दस्तावेज (Required Documents For Lpc) / जानकारी
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- पंचायत का नाम
- खाता नंबर
- खेसरा नंबर
- मोबाइल नंबर
Bihar Lpc Online Apply 2021
अगर आप भी Lpc Online Apply करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:-
इसे भी पढ़ें: Domicile Certificate Bihar In Hindi