PFMS Scholarship 2022: Payment Status, बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी।

PFMS Scholarship 2022: छात्रवृत्ति एक बहुत ही अच्छा Schemes होता है, वैसे छात्रों के लिए जो अपने स्कूल और कॉलेज की फी देने में असमर्थ होते है, आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Public Financial Management System (PFMS) Scholarship 2022 के बारे में.

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कैसे आप PFMS Scholarship के लिए आवेदन दे सकते है, PFMS Scholarship क्या है, पात्रता से सम्बन्ध्ति सारी जानकारी देंगे, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

PFMS Scholarship 2022 क्या है?

PFMS Scholarship योजना के तहत सरकार वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है को मदद करती है. इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के साथ साथ नीची जाती के छात्र भी ले सकेंगे।

PFMS Full Form क्या होता है? (What is the full form of PFMS?)

PFMS का फुल फॉर्म (PFMS: Public Fund Management System) पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम है। PFMS को पहले CPSMS (केंद्रीय योजना योजना निगरानी प्रणाली) कहा जाता था। यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे CGA (कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स) के संगठन द्वारा डिजाइन और पेश किया गया है। यह भारत सरकार के वित्त विभाग के वित्त मंत्री के अंतर्गत आता है।

यह एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के माध्यम से गैर-आधार आधारित बैंक खातों और आधार आधारित बैंक खातों दोनों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए ऑनलाइन सब्सिडी भुगतान नेटवर्क प्रदान करता है। कई बैंकों ने नीतियों के तहत योग्यता प्राप्त करने वाले के लिए PFMS के माध्यम से DBT भुगतान शुरू किया।

PFMS छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 18 – 25 के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम दस वीं पास होना चाहिए।

List of Banks integrated with PFMS

  • Abu Dhabi Commercial Bank 
  • Allahabad Bank 
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Axis bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank 
  • HSBC
  • ICICI bank 
  • IDBI bank 
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

जरुरी दस्तावेज | Required Documents

नीचे PFMS Scholarship के लिया जरुरी दस्तावेज का लिस्ट दिया जा रहा है.

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  3. फी रिसीप्ट
  4. 12वी का सर्टिफिकेट

PFMS Scholarship 2022 के लिए आवेदन परिक्रिया

PFMC Scholarship आवेदन के लिए निचे दिए हुए प्रिक्रिया को ध्यान से देंखे:-

  • सबसे पहले आवेदक को official Website पे जाना है.
PFMS Scholarship 2021
  • आपको PFMS Scholarship Student Registration पे क्लिक करना है.
  • अब आप स्कीम “Scholarship to Universities/ College Students” की सलेक्ट कीजिये.

निचे दिए हुए जानकारी को भर्रे:-

  • 12वीं पासिंग वर्ष
  • शिक्षा का बोर्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • IFSC Code
  • मोबाइल नंबर
  • E-mail id

PFMS पोर्टल पे लॉगिन कैसे करें।

सबसे पहले आपको PFMS की Official Website पे जाना है. वेबसाइट के होम पेज पे आपको लॉगिन बटन दिखाई देगा (जैसा के निचे इमेज में दिख रहा है) उसपे क्लिक करना है.

अब आपके सामने एक पेज है जिसमें UserId और Password डालने के लिए बोला जा रहा है, सही सही जानकारी भरिये और लॉगिन कीजिये।

How to Know Your Paymnet | PFMS का पेमेंट कैसे चेक करें?

आपको PFMS में पेमेंट स्टेटस देखने के लिए, निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले आवेदक को Scholarship Payment Status देखने के लिए Official Website पे जाना होगा।
PFMS Scholarship 2021
  • अब आपको होमपेज पे Know Your Payment Status ऑप्शन दिखाई देगा, उसपे क्लिक कीजिये और पूछे हुए जानकारी को भरे और सर्च करें।

Track NSP Payments

NSP Paymnets ट्रैक करने के लिए सबसे पहले Public Financial Managment System की official Website पे जाना है.

  • वेबसाइट होम पेज पे आपको Track NSP Payment का ऑप्शन है.

उसपे क्लिक करने के बाद आपको जरुरी जानकारी डालना है जैसे की:-

  • आप्लिकेशन id
  • कॅप्टचा कोड

और सर्च पे क्लिक करना है.

PFMS Scholarship 2021

PFMS पोर्टल पे Feedback कैसे दें:-

अगर आप PFMS Scholarship से सम्बंधित कोई फेडडबैक देना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले Official Website पे जाना है
  • होम पेज पे आपको Feedback का ऑप्शन है (जैसा की आप इमेज में देख रहे है)

आपको बटन पे क्लिक करना है और पूछे हुए डिटेल्स भर देने है जैसे की:-

  • नाम
  • ईमेल id
  • विषय
  • फीडबैक
  • कॅप्टचा

ऊपर दिए सारी जानकारी को सही सही भरें और सबमिट कर दें.

अगर आपको PFMS से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम है तो आप टोल फ्री नंबर: 1800118111 / 01123343860 और ईमेल helpdesk-pfms@gov.in

हेल्पलाइन नंबर:

  • निखिल शर्मा : 8700171462
  • अभिषेक राय : 8368423186
  • मकुल प्रसाद : 9074153883
  • मुनेश कुमार शर्मा : 7417175253

PFMS का Full Form क्या होता है?

Public Fund Management System

PFMS की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx

PFMS के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

निखिल शर्मा : 8700171462, अभिषेक राय : 8368423186, मकुल प्रसाद : 9074153883, मुनेश कुमार शर्मा : 7417175253

Leave a Comment