[ Digital Voter id Cards | Download Voter id Cards | Digital Voter Id India | Voter id Cards Download ]
Digital Voter id Cards Download: अब आप आधार कार्ड के तरह ही वोटर आईडी कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते है. क्योकि चुनाव आयोग (Election Commision) ने Electronic Electoral Photo Identity Card प्रोग्राम की शुरुवात कर दी है।
अब वोटर कार्ड हुआ डिजिटल। EPIC is now available on your mobile and all your other digital devices. In the 1st phase, till 31st January, available to newly registered electors. From 1st February , this will be available to all Electors. @ECISVEEP #NationalVotersDay pic.twitter.com/JHaP5PHYk0
— Rajiv kumar (@rajeevkumr) January 25, 2021
अब आपको Voter id Card की हार्ड कॉपी रखने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्योकि अब आप आधार कार्ड के तरह ही वोटर आईडी का भी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते है. जैसे आधार कार्ड के लिए आप Udai की वेबसाइट पे जाते थे, ठीक वैसे ही आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पे जाना है.
इस प्रोग्राम की शुरुवात चुनाव आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पे की, आइये इस ब्लॉग में जानते है की कैसे आप अपना Digital Voter id Cards डाउनलोड कर सकते है.
आधार कार्ड के तरह ही Voter Id के लिए भी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रड होना जरुरी है.
Digital Voter id Cards से सम्बंधित जरुरी बातें:-
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की सुविधा दो चरणों में मतदाता को दी जायेगी
पहला चरण:- 25 – 31 जनवरी, इसमें वो मतदाता ही अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे जो नए वोटर्स है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रेजिस्ट्रड है.
दूसरा चरण:– 01 फरवरी से सभी वोटर्स अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है. अगर उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास लिंक हो.
नोट: अगर आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रेगिस्ट्रड नहीं है तो आप official website पे अपने जानकारी देकर अपना मोइली नंबर जोड़वा सकते है.
Digital Voter id Cards को आप आधार कार्ड के तरह ही PDF फॉर्मेट में DigiLocker में स्टोर किया जा सकता है. जिसमें एक QR कोड होगा जिसकी मदद से आपकी जानकारी वेरीफाई की जा सकती है.
How to download Digital Voter id Cards | डिजिटल वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें:-
- डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए मतदाता को सबसे पहले चुनाव आयोग की official website और फिर राष्टीय मतदाता सेवा पोर्टल के लॉगिन पेज पे जाना होगा।

- अब आप अपना UserName और PassWord डालिये और लॉगिन कर लीजिये।
- लॉगिन करने के बाद आपको EPC Download बटन दिखेगा, डाउनलोड पे क्लिक कीजिये, आपका वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
निष्कर्ष:-
आज इस ब्लॉग में हमने जाना डिजिटल वोटर आईडी क्या और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है, मुझे उम्मीद है की ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। आपको ये ब्लॉग कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताइये, अगर कोई आपके मन में सवाल हो तो जरूर पूछें।