E Shram Card Registration Kaise Kare | E Shram Card benefit Eligibility Criteria

[Bihar E Shram Card | e shram sard | e shram card registration bihar |eligibility criteria]

अभी तक आपने कही न कही से Bihar E Shram Card के बारे में जरूर सुन लिया होगा। आप E Shram Card के सहायता से बहुत ही आसानी से २ लाख तक का लोन ले सकते है. आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको E Shram Card के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

तो दोस्तों अगर आप भी E Shram Card Registration Kaise Kare? के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पुअरा पढ़िए।

E Shram Card

E Shram Card Poartal Registration – UAN Card Online

योजना का नाम / आर्टिकलE Shram Card
लाभार्थीमजदूर
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://eshram.gov.in
हेल्पलाइन नंबर14434 & 011-23389928
E Shram Card

ई-श्रम कार्ड क्या है What Is E Shram Card?

E Shram Card एक ऐसा कार्ड है जो, भारत सरकार के श्रम एंव रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के मजदूर एक शार्मिकों को जारी किया गया है. यह एक ऐसा कार्ड है जिसपे 12 अंकों का UAN नंबर होता है. जो हर मजदूर के लिए ुनिक नंबर होता है.

[Quick & Easy Step] E Shram Card Registration Online

  1. सबसे पहले आपको eSHARM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. Register on eSHARM पर क्लिक कीजिये।
  3. मोबाइल नंबर डालकर SnedOTP पर क्लिक कीजिये, और OTP enter करके सबमिट कीजिये।
  4. अब आप फॉर्म मर पूछी गई साडी जानकारी सही सह भरिये।
  5. और फ्रॉम SUBMIT पर क्लिक कर दीजिये।
  6. इस तरह से आप eSHRAM कार्ड को बना सकते है.

Documents For E Shram Card Registration Online

  1. आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  2. बैंक अकाउंट
  3. जाती प्रमाणपत्र
  4. आय प्रमाणपत्र
  5. शैक्षणिक प्रमाणपत्र/मार्कशीट
  6. पेशा प्रमाणपत्र

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step By Step

श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के निचे दिए हुए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा, (इसके लिए निचे दिए हुए बटन पर क्लिक कीजिये।)

अब आप अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालिये।

फिर Captcha डालिये, और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दीजिये। और इस तरह से आप आगे का प्रोसेस कर सकते है.

E Shram Card Benefits – ई श्रम कार्ड के फायदे

  • इस कार्ड की मदद से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का बीमा मिलेगा।
  • इसके साथ ही आवेदक को, सरकार द्वारा श्रमिक और मजदूरों के लिए जारी किया गया सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

E Shram Card Eligibility – ई श्रम कार्ड के लिए योग्यता

  • आवेदक कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 16-59 के बिच होना चाहिए।
  • आवेदक मजदूर और श्रमिक होना चाहिए।

E Shram Portal Login कैसे करे?

  • eSHRAM पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • एडमिन लॉगिन पर क्लिक कीजिये।
  • अब आप पैन रेजिस्ट्रेड ईमेल और पासवर्ड डालिये।
  • और अब CAPTCHA दाल कर SignIn पर क्लिक कर दीजिये।

तो दोस्तों इस तरह से आप eSharm पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते है.

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको E Shram Card Registration से जुडी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा, फिर अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुरु बतायें।

Leave a Comment