eSanjeevani OPD bihar: दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताऊंगा eSanjeevani OPD bihar के बारे में सारी जानकारी जैसे की eSanjeevani OPD क्या है? सरकार द्वारा इसे लाने का उदेश्य, लाभ, लाभ लेने की प्रकिर्या इत्यादि सबकुछ।
तो अगर आप भी eSanjeevani OPD Bihar के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए:-

eSanjeevani OPD Bihar 2022
बिहार के लोग अब घर बैठे ही ओपीडी की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत कोरोना के समय में की गई थी। 10 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर eSanjeevani का उद्घाटन किया था।
इसमें 2263 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को 245 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल (हब) से जोड़ा गया है। उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर ई-संजीवनी प्लेटफार्म की सहायता से निःशुल्क ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
वहीं eSanjeevani OPD के द्वारा मरीज खुद एप्लीकेशन के जरिए डॉक्टर से सीधे जुड़कर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। ई-संजीवनी ओपीडी की सहायता से लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श ले सकते हैं।
सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक फ्री में डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। ई-संजीवनी ओपीडी में अधिक से अधिक सामान्य चिकित्सकों को शामिल करने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: Bihar Sarkar Yojana List 2022
चिकित्सक के द्वारा बताए गए दवा को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कार्यरत एएनएम इलाज के लिए आने वाले किसी भी बीमारी से ग्रसित रोगियों का नाम, पता और उसकी परेशानी अपने पास मौजूद 4 जी सेवा से युक्त अनमोल टैब पर रजिस्टर्ड करने के बाद ई संजीवनी टेली मेडिसिन हब से जुड़े जिले के चिकित्सकों में से किसी से भी वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए मरीज और डाक्टर को एक दूसरे के सामने ले आती है और मरीज ऑनलाइन ही डॉक्टर से परामर्श लेने के साथ ही इलाज से जुड़े डॉक्टर के पर्ची की साफ्ट कापी या हार्ड कापी का प्रिंट निकाल सकता है।
Google Play Store से e संजीवनी OPD ऐप कैसे डाउनलोड करें
यहां सभी एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए Google play store से eSanjeevani OPD bihar App डाउनलोड करने का सीधा लिंक है – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US