National Bamboo Mission | राष्ट्रीय बांस मिशन | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय | ऑनलाइन आवेदन | Required Documents | Benefits of National Bamboo Mission
राष्ट्रीय बांस मिशन योजना (National Bamboo Mission): किसानों की आय को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय बांस मिशन योजना की शुरुवात, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की गयी है. इस योजना के चलते बांस के प्रयोग बढ़ेगा जिसे किसान ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।
आज इस पोस्ट हम आपको National Bamboo Mission से जुड़ीं हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिस करेंगें, इस ब्लॉग को ध्यान से पूरा पढ़िए:-
राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) योजना क्या है?
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय बांस मिशन योजना की शुरुवात की है. इस योजना के चलते बांस से बने चींजो को नया बाज़ार मिलेगा, जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकेंगे. जैसा की आपको पता है, भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्लास्टिक के उपयोग कम किया जा रहा है, ऐसे में भारत सरकार राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस से बने प्रोडक्ट का उपयोग बढ़ाने की सलाह दे रही है, ताकि भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग को पूर्ण रूप से बंद किया जा सके.
We are inviting people from the bamboo-based industry to share their experiences, innovations, and good practices adopted for increased productivity. Submit your entries now! https://t.co/iCsnzRXmv3 @AgriGoI @nstomar pic.twitter.com/tav8UEJaVk
— MyGovIndia (@mygovindia) January 28, 2021
राष्ट्रीय बांस मिशन योजना की जरुरत क्यों है?
प्लास्टिक का ज्यादा उपयोग पर्यावरण के लिए हानिकारक है, और पूर्ण रूप से प्लास्टिक बंद करने के लिए कोई न कोई दूसरा विकल्प लोगो के पास होना चाहिए। सरकार इस समस्या के निदान के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) के तहत बांस से बने प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है.
बांस से क्या क्या बनाये जा सकते है?
बांस से बने चींजो का हम रोज किसी न किसी तरह से उपयोग करते है. आजकल पानी बॉटल के साथ साथ फर्नीचर के प्रोडक्ट भी बांस से बन रहे है. आप निचे दिए हुए फोटोग्राफ की मदद से समझ सकते है.
राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) योजना का क्या लाभ है?
- जानकारी के अनुसार एक बांस का मूल्य 240/- होगा तीन साल बाद. जिसमे सरकार National Bamboo Mission योजना के तहत 120/- प्रत्येक बांस पर सब्सिडी के रूम में देगी।
- नार्थ ईस्ट में बांस के खेती के खर्च में सरकार 50% पे करेगी और 50% किसान को पे करना होगा।
- राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) के तहत प्रत्येक जिले में नोडल अफसर को नियुक्त किया जायेगा। आप और अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के नोडल अफसर से संपर्क कर सकते है.
- नार्थ ईस्ट के किसानो को राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 60% सब्सिडी मिलेगी, जिसका 50% केंद्र सरकार देगी और 10% राज्य सरकार देगी।
How To Apply Online For राष्ट्रीय बांस मिशन योजना
Former Registration Under National Bamboo Mission
अगर आप प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहे राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-
राष्ट्रीय बांस मिशन योजना (National Bamboo Mission)
सबसे पहले आपको National Bamboo Mission की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है.
अब आप Farmer Registration पे क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जैसा की आप नीचे फोटोग्राफ में देख पा रहे है.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे की राज्य, जिला, ब्लॉक, गॉव, इत्यादि
सारी जानकारी सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक कर दीजिये, अब आपका राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) में रजिस्ट्रेशन हो गया. और अधिक जानकरी के लिए आप नोडल ऑफिसर को संपर्क कर सकते है.
इसे भी पढ़ें:- Udyogini Scheme क्या है?
मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) योजना से सम्बंधित सारे प्रश्नो के जवाब मिल गया होगा। अगर फिर कोई प्रश्न आपने मन में हो तो कमेंट में जरूर बतायेँ, The Digital Bharat की टीम आपको जरूर रिप्लाई करेगी।