One Nation One Ration Card: लाभ, ऑनलाइन आवेदन, जरुरी दस्तवावेज की पूरी जानकारी।

One Nation One Ration Card: एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत देश के किसी भी राज्य के लोग किसी अन्य राज्य में महीने की राशन जो सरकार देती है वो ले सकते है. One Nation One Ration Card योजना चलते वैसे लोगों को ज्यादा लाभ होगा जो अपने राज्य को छोड़कर किसी अन्य राज्य में नौकरी / मजदूरी के लिए जाते है.

One Nation One Ration Card Yoajan 2021

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की घोषणा की. लॉक-डाउन के समय लोग परेशान थे और उन्हें खाने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसे देखते हुए इस योजना की शुरुवात की गई. एक देश एक राशन कार्ड योजना भारत के 32 राज्यों तथा केंद्र शाषित प्रदेशो में चलाई जा रही है. जिसे 67 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Kisan Credit Card Yojana क्या है?

इस योजना के द्वारा देश के नागरिक किसी भी राज्य के राशन दुकान से उचित मूल्य पर राशन ले सकते है

योजना का नाम एक देश एक राशन कार्ड योजना
द्वारा पेश किया गया श्री राम विलास पासवान
उदेस्य 30 जून 2030
लाभार्थी अखिल भारतीय राशन कार्ड धारण
Official Website

एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागु करने वाले राज्यों की सूचि

  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • बिहार
  • चंडीगढ़
  • दमन एंड दिउ
  • गोवा
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • कर्नाटका
  • केरला
  • लक्षदीप
  • लेह लद्दाख
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • नागालैंड
  • उड़ीसा
  • पुडुचेरी
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • तमिल नाडु
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड

How To Apply For एक देश एक राशन कार्ड योजना

अगर आप एक देश एक राशन कार्ड योजना योजना का लाभ लेना चाहते तो आपको कही भी Apply करने की जरुरत नहीं है. क्योकि सभी राज्य और केंद्र शासित राज्यों में सम्बंधित अधिकारी खुद से ही कॉल करके आपका आधार वेरीफाई कर्नेगे। जिसके बाद आप देश के किसी भी राज्य में राशन ले सकते है.

Leave a Comment