Standup India Scheme क्या है?, इसमें कैसे लोन ले सकते हैं. जानें पूरी जानकारी

[ Standup India Scheme | Stand-up India Scheme UPSC | Stand up India Scheme pdf | Stand up India scheme in marathi pdf | Stand up India: subsidy | Stand up India project list | stand up India scheme interest rate | Stand up India scheme ministry | standupmitra.in login ]

Standup India Scheme: स्टैंड-अप इंडिया योजना मोदी सरकार द्वारा 2016 में की गई थी, इस योजना का मुख्य उदेश्य कारोबार को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत सरकार व्यापार करने वाले लोगों को 1 करोड़ तक का लोन देती है. जिसे चुकाने लिए व्यापारी के पास 7 साल तक समय रहता है और 18 महीने का मेट्रोमोनियम की अवधी भी रहती है.

आज इस ब्लॉग में हम आपको Standup India Scheme से सम्बंधित सभी जानकारी देँगे। जैसे की Stand up India: subsidy, Stand up India scheme interest rate, Stand up India scheme ministry, Stand-up India Scheme UPSC इत्यादि।

तो बस अगर आप भी जानना चाहते है स्टैंड-अप इंडिया योजना के बारे में तो ये ब्लॉग पूरा पढ़िए:-

Standup India Scheme क्या है?

मोदी सरकार ने स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुवात 2016 में की थी, अगर आप एक बिज़नेस करते है और आपको लोन की आवस्यकता है तो Standup India Scheme आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इस योजना के तहत आने वाले उद्यमी को सरकार बहुत ही काम ब्याज पे 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन दे देती है.

योजना का नाम स्टैंड-अप इंडिया योजना
कब शुरू हुआ था 2016
किसके लिए है बिज़नेस करने वालों के लिए
Official Website https://www.standupmitra.in/Home/SUISchemes
किसको लाभ मिलेगा भारत के नागरिक को
Standup India Scheme संछिप्त जानकारी

Eligibility Criteria | स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक करने वाला एससी / एसटी और फिर महिला होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र कम से कम 18 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

Required Documents | जरुरी दस्तावेज

अगर आप Standup India Scheme के तहत लोन लेना चाहते है, तो निचे दिए हुए जरुरी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए। जो इस प्रकार है:-

  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बिज़नेस का पता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खता की जानकारी
  • ITR की कॉपी
  • रेंट एग्रीमेंट
  • बिज़नेस / प्रोजेक्ट (रिपोर्ट)

Standup India योजना के लाभ

  • 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन
  • उद्योग शुरू करने के तीन साल तक टैक्स में छूट
  • छोटे बिज़नेस को नई उड़ान (बिज़नेस और अच्छा करने के लिए)
  • पिछड़ी जाती और महिलाओं के लिए योजना का लाभ

Standup India Scheme के लिए आवेदन कैसे दें?

  • स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत लाभ लेना बेहद ही आसान है, इसके लिए फॉर्म आपको लगभग प्रत्येक बैंक में मिल जाइएगा। लेकिन अगर आप Standup India Scheme का ऑनलाइन लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना की Official Website वेबसाइट पे जाना होगा।
  • होम पेज पे आपको Apply Here का लिंक दिखाई देगा। जैसा की आप निचे इमेज में देख पा रहे है
Standup India Scheme Apply Here
  • अप्लाई पे क्लिक करने के बाद आपको एक दूसरे पेज पे ट्रांसफर कर दिया जाता है, जहा आपको केटेगरी सेलेक्ट करने के लिए खा जाइएगा, जैसा की आप इमेज में देख पा रहे है.
Standup India Scheme
  • अब आपको सारी जानकारी सही सही भरनी है, और दिए हुए निर्देशों का पालन करें, अब आपके सामने राज्य और जिलें के अनुसार एजेंसी का नाम और मोबाइल दिख जाइएगा। अब आप उनको संपर्क करके Standup India Scheme का लाभ ले सकते है.
इसे भी पढ़ें: Udyogini Scheme

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और Standup India Scheme से सम्बंधित आपके सारे प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगा, फिर अगर कोई प्रश्न आपके मन में है जिसका उत्तर हमने नहीं दिया है तो कमेंट में जरूर बतायें।

जैसा की आपको पता है की The Digital Bharat वेबसाइट पे हम आपको PM Modi Yojana, Government Scheme, Business Loan इत्यादि के बारे में बताते रहते है ऐसे ही सारी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करते रहें। धन्यवाद!

Leave a Comment