Udyog Aadhaar: उद्योग आधार ऑनलाइन आवेदन | Udyam Registration Certificate Online

उद्योग आधार (Udyog Aadhaar): उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए लिया जाने वाला एक दस्तावेज है, जिसे भारत में व्यापार करने के लिए लेना अनिवार्य है. भारत सरकार ने उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले ही ऑनलाइन पोर्टल बना दिया था. Aadhaar MSME Registration Online के लिया बनाया गया पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर 2015 को लांच किया था.

सरकार ने Udyog Aadhaar को ही नाम बदलकर अब Udyam Registration कर दिया है. आज इस ब्लॉग में हम आपको Udyog Aadhaar यानि Udyam Registration से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे, तो अगर आप भी उद्योग आधार ऑनलाइन आवेदन (Udyam Registration) के बारे में जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए:-

उद्योग आधार क्या है? (What is udyog aadhaar)

उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए लिया जाने वाला एक दस्तावेज है, जिसे भारत में व्यापार करने के लिए लेना अनिवार्य है. उधोग आधार का नाम सरकार ने बदलकर Udyam Registration रख दिया है.

Udyam Registration Certificate उद्योग आधार आपके व्यापार के लिए एक ऐसा दस्तावेज है जो की आपको हर जगह काम आने वाला है. जैसे की कंपनी रजिस्ट्रेशन, व्यापार लोन इत्यादि।

उद्योग आधार के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

उद्योग आधार ऑनलाइन आवेदन (Udyam Registration Certificate)

  • उद्योग आधार बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले Udyog Aadhaar Registration की Official Website पे जाना होगा। जैसे ही आप होम पेज पे जाते है, आपको आधार नंबर और आपका नाम डालने के लिए बोला जाता है. (जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है.)
Udyog Aadhaar Registration

अब आप अपना आधार नंबर और नाम डालिये। उसके बाद Validate & Generate OTP पे क्लिक कीजिये।

आपके नंबर पे OTP आएगा उसे डालिये। अब आपसे Pan Verification के लिए पूछा जायेगा। जिसमें आपको व्यापार का प्रकार और आपके पास PAN CARD है की नहीं जानकारी देना होगा। (जैसा की आप निचे फोटो में देख पा रहे है.)

अब आप व्यापार का प्रकार चुनिए, पैन कार्ड के नीचे Yes पे क्लिक कीजिये। अब आपसे पैन नंबर डालने के लिए बोला जायेगा। पैन नंबर डालिये। और Validate Pan क्लिक कीजिये।

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, जहाँ आपसे आपके व्यापार के बारे में साडी जानकारी ली जाएगी जैसे की:-

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति
  • लिंग
  • व्यापर का नाम
  • व्यापार का पाता
  • बैंक खता की जानकारी
  • कर्मचारियों की संख्या इत्यादि।

इन सभी जानकारी को सही सही भरें, और Submit & Get Final OTP पे क्लिक कर दीजिये। अब आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पे अधोग आधार आ जायेगा।

Udyog Aadhaar Print (उद्योग आधार कैसे प्रिंट करें)

  • आवेदक को उद्योग आधार प्रिंट (Udyog Aadhaar Print) करने के लिए, सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा।
  • यहाँ आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालने के लिए बोला जायेगा।
Udyog Aadhaar Print
  • पूछे गए जानकारी को भरिये और OTP ऑप्शन को चुनिए। (आपको OTP किसपे चाहिए मोबाइल / ईमेल)
  • Validate & Generate OTP पे क्लिक कीजिये। आपके चुने हुए माध्यम से OTP प्राप्त होगा। जैसे ही आप OTP डालते है. आपका अधोग आधार यानि Udyam Registration Certificate डाउनलोड हो जायेगा।

Faq: उधोग आधार / उद्यम रजिस्ट्रेशन (Udyog Aadhaar / Udyam Registration)

उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है?

उद्योग आधार / उद्यम रजिस्ट्रेशन पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए लिया जाने वाला एक दस्तावेज है, जिसे भारत में व्यापार करने के लिए लेना अनिवार्य है.

उद्यम और उद्योग आधार में क्या अंतर है?

उधोग आधार / उद्यम रजिस्ट्रेशन का एक ही मतलब है. MSME ने उद्योग आधार को ही उद्यम रजिस्ट्रेशन कर दिया है.

Leave a Comment