[ Digital Locker | Digital Locker System | DigiLoker in Hindi | DigiLocker App | DigiLocker App in Hindi | DigiLocker in Hindi ]
DigiLocker in Hindi: डिजिलॉकर (DigiLocker) / डिजिटल लॉकर (Digital Locker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत लांच किया था. जिसका उपयोग आप अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए कर सकते है.
DigiLocker का उपयोग करने के लिए आपके पास आधार कार्ड (लिंक मोबाइल नंबर के साथ) का होना अनिवार्य है. एक बार अकाउंट बनने के बाद आप आसानी से अपने सारे डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर में स्टोर कर सकते है. इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की डिजिलॉकर पे आप अकाउंट कैसे बना सकते है, और डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते है।
डिजिलॉकर / डिजिटल लॉकर क्या है? | DigiLocker in Hindi
डिजिलॉकर / डिजिटल लॉकर एक तरह का एप्प है जिसे डिजिटल इंडिया के तहत लांच किया गया. जैसा की आपको पता होगा की भारत सरकार Digital India को लेकर कितनी एक्टिव है. और इसके चलते बहुत सारे फैसले भी ले रही है. चाहे वो Umang App हो और फिर डिजिलॉकर।
डिजिलॉकर की सबसे खास बात ये है की आप एक बार डाक्यूमेंट्स स्टोर कीजिये और जब भी जरुरत पड़े आप उसका उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढ़े: Digital India Program क्या है? जानें सबकुछ
कितना सुरक्षित है डिजिलॉकर | How Safe is Digital Locker?
अगर डिजिलॉकर की सुरक्षा की बार करें तो ये वैसे ही सुरक्षित है जैसा की आपका बैंक अकाउंट, क्योंकि डिजिलॉकर को बिना आधार और OTP वेरीफाई किये बिना उपयोग नहीं किया जा सकता है. और सबसे बड़ी बात ये की ये लोगों के डाक्यूमेंट्स का मामला है तो गोवेर्मेंट भी इसका ध्यान रखती है.
जब भी कोई नया डाक्यूमेंट्स आप डिजिलॉकर में ऐड करते है तो OTP से वेरीफाई किया जाता है, तब ही आप उस डाक्यूमेंट्स को स्टोर कर पाते है. इस तरह से देखा जाए तो डिजिलॉकर बिलकुल ही सेफ है और आप इसका उपयोग निश्चित रूप से कर सकते है.
DigiLocker पर खाता कैसे बनायें?
डिजिलॉकर / डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है, डिजिलॉकर वेब और एप्प दोनों हो जगहों पे उपलब्ध है.
- Website का उपयोग करने के लिए official website पे जायें।
- Android के लिए यहाँ क्लिक करें :- DigiLocker
- IOS के लिए यहाँ क्लिक करें:- DigiLocker
- सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पे खाता बनाना होगा, इसके लिए Create Account पे क्लिक कीजिये। (जैसा आप निचे फोटोग्राफ में देख पा रहें हैं)
- जैसे ही आप Create Account पे क्लिक करते है, आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जहाँ आपको सारी जानकारी सही – सही भरना है जैसे की:-
- पूरा नाम (आधार कार्ड के अनुसार)
- जन्मतिथि
- लिंग
- मोबाइल
- 6 डिजिट पासवर्ड (कुछ भी हो सकता है)
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड नंबर
ऊपर दी हुई सारी जानकारी सही सही भरिये और Submit पे क्लिक कीजिये।
सबमिट बटन पे क्लिक करते ही आपके फ़ोन में OTP आएगा, OTP एंटर कीजिये और सबमिट पे क्लिक कीजिये, अब आपका डिजिलॉकर का अकाउंट बनाकर तैयार है, आप आसानी से अपने डाक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज इस ब्लॉग में हमने जाना की DigiLocker in Hindi / Digital Locker क्या है? डिजिलॉकर कितना सुरक्षित है, और डिजिलॉकर में अकाउंट कैसे बनायें और डाक्यूमेंट्स कैसे स्टोर करे. मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपने मन में डिजिलॉकर से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बतायें। हमारी टीम जल्द ही आपके कमेंट का जवाब देगी।