Lohiya Swachh Abhiyan Bihar: लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार की पूरी जानकारी।

लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार (Lohiya Swachh Abhiyan Bihar): लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) के तहत राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है जिसे केन्‍द्र प्रायोजित स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्‍य सम्‍पोषित लोहिया स्‍वच्‍छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जाना है। इस अभियान के तहत १.६६ करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा बिहार को 02 अक्‍टूबर, 2019 तक खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है।

Lohiya Swachh Abhiyan Bihar 2021

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में गंगा किनारे अवस्थित 61 प्रखंडो के 307 पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें: Aap Ke Dwar Ayushman

लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) का उद्देश्‍य :-

  • “खुले में शौच मुक्‍त बिहार” के लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता का आच्‍छादन।
  • स्‍वच्‍छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्‍न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्‍थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्‍तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्‍वयं सहायता समूहों, नि:शक्‍त स्‍वयं सहायता समूह विभिन्‍न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।
  • सामूहिक व्‍यवहार परिवर्तन तथा स्‍वच्‍छता विषयक सुरक्षित आचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता (CLTS) की रणनीति को अपनाना जो सारे समुदाय को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करे।
  • समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्‍ट के प्रबंधन (SLWM) का क्रियान्‍वयन।

तो दोस्तों ये था लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार (Lohiya Swachh Abhiyan Bihar) के बारे में सारी जानकारी मुझे उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बतायें।

4 thoughts on “Lohiya Swachh Abhiyan Bihar: लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार की पूरी जानकारी।”

Leave a Comment