Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana: ESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना Registration

Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana: जैसा की हम सब जानते है, कोरोना महामारी ने लोगों के रोजगार पे बहुत असर किया। न जाने कितने लोगों का रोजगार चला गया और कितने लोग EMI नहीं भर पाने के कारण बिना घर के हो गए. लोगों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ESIC द्वारा Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana की शुरुवात किया गया है.

आज इस ब्लॉग हम आपको Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana से जुडी सभी जानकरी देने की कोशिस करेंगे जैसे की इस योजना का उदेश्य, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज इत्यादि। तो अगर आप भी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए।

Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana in Hindi 2021

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतरतगत वो सभी कर्मचारी जी संगधित छेत्रो में काम करते है, अगर उनकी नौकरी छूट जाती है. तो उनके वेतन के हिसाब से उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ सीधे उपभोक्ता के खाते में भेज दिया जाता है.

योजना का नाम अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
लाभार्थी बेरोजगार कर्मचारी
Official Website https://www.esic.nic.in/
वर्ष 2021
उदेस्य बेरोजगार कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना

इसे भी पढ़ें: Atal Pension Yojana: पात्रता, कैलकुलेटर, रिव्यु, SBI, Maturity Benefits, ब्याज दर

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

जो भी लाभार्थी Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की Official Website पर जाना होगा। वहाँ से एक फॉर्म डाउनलोड होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी हुए साडी जानकरी सही भरें और ESIC की शखा में जमा करना होगा।
  • इस योजना के लिए जल्द ही ऑनलाइन सुबिधा उपलब्ध होने वाली है.

इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, योजना का official website जरूर विजिट कीजिये।

शिकायत दर्ज करने की परक्रिया

सबसे पहले आप कर्मचारी राज्य बिमा निगम की Officila Website पे जाना होगा।

  • होम पेज पे आपको सर्विस सेक्शन के अंदर Grievance Redressal लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने दिशा निर्देश का एक पेज ओपन हो जाइएगा, आप उसे ध्यान से पढ़ ले और Proceed पे क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसकी मदद से आप शिकायत दर्ज कर सकते है.

Contact Information

  • Toll Free Number: 1800112526
  • Email: pg-hqrs@esic.nic.in

Leave a Comment