Kisan Panjikaran Khoje 2022: बिहार किसान पंजीकरण कैसे खोजें?

अगर आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है, और फिर Receiving भी खो गया है. तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Bihar Kisan Panjikaran Khoje 2022 के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की बिहार किसान पंजीकरण कैसे खोजें? तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए:-

जब आप किसान पंजीकरण करते है, तो आपको एक Receiving मिलता है. जिसपर किसान पंजीकरण (Kisan Panjikaran) संख्या लिखा रहता है. जब सरकार किसानों के लिए कोई भी योजाना लेकर आती है. जैसे की फसल बिमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना तो आपको उस समय किसान पंजीकरण संख्या की जरुरत पड़ती है.

ऐसे में अगर आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए, तो थोड़ी सी परेशानी उठानी पड़ सकती है. लेकिन अब नहीं क्योकि आज इस ब्लॉग में Kisan Panjikaran Khoje 2022 से जुडी सभी जानकारी देंगे।

PM Kisan Portal (Kisan Panjikaran Khoje 2022)

Kisan Panjikaran Khoje 2022

आप बड़ी ही आसानी से PM Kisan Portal की सहायता से किसान पंजीकरण संख्या निकला सकते है. इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

सबसे पहले आपको निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

होम पेज पर आपको Farmers Corner सेक्शन में Status of self Registered /CSC Farmers पर क्लिक करना है. (जैसा की आप निचे इमेज में देख पा रहे है)

Kisan Panjikaran Khoje 2022

क्लिक करते है एक फॉर्म ओपन होता है, जहाँ आपको अपना आधार नंबर और Captcha भरने के लिए बोला जाता है.

Status of self Registered /CSC Farmers

अब आप सर्च पर क्लीक कीजिये, जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते है आपके सामने आपकी सारी जानकरी जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, Kisan Panjikaran नंबर ये सब कुछ दिख जाता है.

Bihar Kisan Panjikaran Khoje 2022

अगर आप बिहार से है और आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको निचे दिए हुए बटन को क्लिक्स करके DBT Agriculture Bihar की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट पर जाना है.

होम पेज पर पंजीकरण बटन दिखाई देगा, बटन पर क्लिक करते ही पंजीकरण जाने का लिंक है. जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है.

Bihar Kisan Panjikaran Khoje 2022

अब आपको पंजीकरण जाने पर क्लिक करना है. क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है

जहाँ पर आप Registration ID, Aadhar, Mobile Number किसी भी एक जानकारी को भर के आप अपना किसान पंजीकरण संख्या जान सकते है.

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बताया की कैसे आप Kisan Panjikaran संख्या खोज सकते है. की ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपको भारत सरकार और बिहार सरकार के किसी किसी भी योजना से जुडी कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment