Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online

अगर आप बिहार से है और आप इसी वर्ष UPSC या BPSC की परीक्षा पास किये हैं. तो यह न्यूज़ आपके लिए है. क्योंकि अब आपको बिहार सरका द्वारा चलाये जा रहे Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 के तहत मिलेंगे 50 हजार रूपये।

तो दोस्तों अगर आप भी लेना चाहते है इस योजना का लाभ तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana

आपको बता दें की बिहार सरकार द्वारा BPSC परीक्षाओं के लिए प्रत्येक वर्ष 50 हजार रूपये दिए जाते है. वैसे ही इस साल भी इस Bihar Civil Seva प्रोत्शाहन योजना को शुरू किया गया है.

Document For EBC, SC & ST Civil Seva Protsahan Yojana

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिविल सेवा परीक्षा डॉक्यूमेंट

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ST/SC और EBC दोनों जातिवर्ग के लिय आवेदन करने की प्रक्रिया लगभग सामान ही है लेकिन वेबसाइट अलग-अलग है जो निम्नलिखित है.

  • ST/SC के लिए – fts.bih.nic.in/SCSTScholarship
  • EBC के लिए – fts.bih.nic.in/EBCScholarShip
  • सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के निचे बने View Advertisement पर क्लिक करके pdf फ़ाइल डाउनलोड करिए एवं ध्यानपूर्वक पढ़िए.

  • पुनः New Registration बटन पर क्लिक कीजिये और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर Register कीजिये.

  • अब आप Registered user click here to Login बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

  • अंत में पुनः फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये एवं सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये जैसे फोटो-हस्ताक्षर इत्यादि.

  • फॉर्म फाइनल सबमिट करने पर आपको Application ID मिल जाएगी और आपके सामने एक रिसीविंग भी आ जायेगा. जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

  • तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मुख्यमंत्री SC & ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है.

तो दोस्तों ये था Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022

Apply Online के बारे में अपडेट, मुझे उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment