उद्योगिनी योजना: अगर आप एक महिला है, और आप कोई कारोबार कर रही है और फिर करने वाली हैं. या फिर आपको कोई बिज़नेस की ट्रेनिंग की जरुरत है तो ऐसे में Udyogini Scheme आपके के लिए बहुत ही काम की योजना है.
आज इस ब्लॉग में हम आपको उद्योगिनी योजना से जुड़ी हुई हर एक जानकारी देंगे, और उम्मीद करते है की, इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपके मन में इस योजना से जुड़ी हुए जितने भी प्रश्न है उन सब प्रश्नों का उत्तर मिल जायेगा।
उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) क्या है?
उद्योगिनी योजना भारत के महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए Women Entrepreneurs SCHEMES के अंडर बनाया हुआ योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को बिज़नेस करने के लिए लोन बहुत कम ब्याज दर पे मिलता है. जिसे महिलाएं आसानी बिज़नेस को कर पाएं।
आपके जानकारी के लिए बता दे की योजना सरकार की योजना नहीं है. यह भारत सरकार के निर्देशों सरकारी और प्राइवेट बैंकों द्वारा चलाई जा रही है.
कौन उद्योगिनी योजना का लाभ ले सकता है?
भारत की वो हर एक महिला जो एक रजिस्टर्ड बिज़नेस करना चाहती है और फिर कर रही है. अगर उद्योगिनी योजना के शर्तों को पूरा करती है और जरुरी डाक्यूमेंट्स है, तो वो इस योजना का लाभ ले सकती है.
उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) के लाभ के लिए जरूर दस्तावेज क्या है?
- 2 फोटो (पासपोर्ट साइज़)
- आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
- जन्म प्रमाणपत्र (निवास प्रमाणपत्र / दसवीं का सार्टिफिकेट)
- विधायक / सांसद के लेटरपैड पर लिखवाया हुआ पत्र
- BPAL कार्ड (फोटोकॉपी)
- जाति प्रमाण पत्र (एसटी एसटी केटेगरी के लिए)
- आय प्रमाण पत्र
कहाँ से मिल सकता है, उद्योगिनी लोन?
भारत में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक उद्योगिनी योजना के तहत लोन दे सकते है. फिर भी पंजाब नेशनल सबसे बड़ा बैंक है जो उद्योगिनी लोन देता है.
नोट: आप अपने आस पास के बैंक में जाके पता कर सकते है. की आपका बैंक उद्योगिनी लोन देता है या नहीं
Udyogini Scheme के लिए अप्लाई कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए, आपको निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- आप योजना की वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर लें / सम्बंधित बैंक से उद्योगिनी योजना के लिए फॉर्म ले लीजिये।
- अब फॉर्म में पूछा गया सारी जानकारी सही सही भरें।
- भरे हुए फॉर्म को जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ (जो ऊपर दिया गया है) बैंक को जमा कर दें।
उद्योगिनी योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- उद्योगिनी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए ये जरुरी है की बिज़नेस उद्योगिनी योजना के तहत रजिस्टर हो.
- विधवा / विकलांग के लिए उद्योगिनी योजना में लोन पैर ब्याज माफ होता है.
- इस योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
उद्योगिनी योजना में ब्याज दर
इस योजना की ब्याज दर बहुत ही काम होती है. क्योंकि सरकार इस योजना से महिलाओ को आगे बढ़ाना चाहती है. फिर फिर आपको बता दे: अधिकतर बैंकों में उद्योगिनी लोन में ब्याज दर 8% – 12% है (बैंक पे निर्भर करता है)
निष्कर्ष:-
आज इस पोस्ट में, हमने जाना की उद्योगिनी योजना क्या है? और आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है. उम्मीद है ये ब्लॉग पढ़ने के बाद Udyogini Scheme से सम्बंधित हर प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा।
अगर कोई प्रश्न आपके मन में है, जिसका उत्तर हमने नहीं दिया है, तो कमेंट कर जरूर बतायें।
कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
Udyogini Scheme किसके लिए है?
यह योजना भारत के उन सभी महिलाओं के लिए है जो कोई बिज़नेस कर रही है और फिर करने वाली है.
उद्योगिनी योजना में ब्याज दर कितना होता है?
8% – 12% (बैंक पे भी निर्भर करता है)
उद्योगिनी योजना की शुरुवात कब हुई थी?
2020 में (मोदी सरकार)